राजस्थान अपना खाता|भू नक्शा e Dharti |ऑनलाइन जमाबंदी नकल और खसरा मैप

राजस्थान अपना खाता कैसे देखें”भू नक्शा राजस्थान”Rajasthan Apna Khata इ धरती पोर्टल”खाता खसरा नकल राजस्थान|राजस्थान खाता नकल|भु नक्शा राजस्थान|खेत का नक्शा राजस्थान|Bhulekh Rajasthan|Apna Khata Rajasthanआज हम आपको अपने आर्टिकल्स के माध्यम से राजस्थान राजस्व मंडल द्वारा तकनीकीकरण के इस दौर में E- Drishti Portal जारी किया गया है इस Portal के माध्यम से राजस्थान राजस्व मंडल की सभी प्रक्रियाओं को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा जिसमें की राष्ट्रीय विकास मंत्रालय व भूमि संसाधन विकास विभाग द्वारा केंद्र प्रायोजित योजनाओं को भी इसी पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के लोगो या कृषक वर्ग तक पहुंचाया जाएगा|राजस्थान राजस्व मंडल के E- Drishti पोर्टल “ अपना खाता “पर राजस्थान अपनी जमीन ,भू अभिलेखों से संबंधित कोई भी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए उन्हें किसी भी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है वह अपने घर बैठे ही अपने फोन फॉर लैपटॉप के माध्यम से राजस्थान अपना खाता भू नक्शा e Dharti जमाबंदी वह भूमि अभिलेख को देख सकते हैं|

अपना खाता राजस्थान सरकार वह राजस्व विभाग विभाग द्वारा चलाई गई ऑनलाइन सुविधा है जिसके तहत जमीन से संबंधित सभी प्रति लिपियां ,अभिलेख ,खतौनी ,खसरा नंबर ,जमीन की नकल आप देख सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ नामांतरण के लिए आवेदन करना होगा|Apanakhata Rajasthan Portal के शुरू होने से भूमि के लेनदेन से संबंधित घोटालों पर भी रोक लगी है।

Rajasthan Apna Khata इ धरती पोर्टल

राजस्थान भूमि रिकॉर्ड (Bhulekh Rajasthan) भी जाना जाता है की आवश्यकता क्यों पड़ती है? अर्थात Apna Khata Rajasthan पोर्टल के क्या फायदे हैं? राज्य सरकार राजस्थान द्वारा नागरिकों के लिए “अपना खाता” (Apna Khata) नामकी आधिकारिक वेबसाइट के बनाने से जमीन से जुड़ी जानकारियों को आसान कर दिया है और इस पोर्टल को इ भूमि पोर्टल (e-bhumi portal) के नाम से भी जाना जाता है | इसका फायदा किसानो को बहुत हुआ है, अब किसान जरूरी जानकारी जैसे की खसरा नक्शा, खतौनी, जमाबंदी नक़ल और गिरधावरी रिपोर्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं।

अपना खाता E- Drishti पोर्टल राजस्थान के लाभ

  • ई दृष्टि पोर्टल अपना खाता से व्यक्ति आसानी से अपनी जमीन की जमाबंदी नकल ले सकता है|
  • अपना खाता पर राज्यों के सभी कृषक भू अभिलेख वह जमीन के रिकॉर्ड समय-समय पर update होते रहते हैं|
  • व्यक्ति के समय की बचत होती है उसे किसी भी कार्यालयों के चक्कर बार-बार नहीं लगाने पड़ते हैं|
  • अपना खाता पोर्टल पर व्यक्ति की जमीन अभिलेखों की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जाता है|
  • योजनाओं के लिए आवेदन करने पर आप आसानी से ऑनलाइन ही जमीन से संबंधित अभिलेख खसरा नंबर या और अभिलेख प्राप्त कर सकते हो,|
  • अपना खाता पोर्टल के माध्यम से आप यह भी देख सकते हो कि आपके किसी जमीन भूभाग पर कोई जमीनी विवाद या मुकदमा तो नहीं,
  • अपना खाता पोर्टल तकनीकी करण को बढ़ावा दे रहा है जिससे प्रत्येक प्रदेश वासी को सुविधा मिल रही है|

राजस्थान जमाबंदी भू अभिलेख को ऑनलाइन अपना खाता पर कैसे देखें|

राजस्थान राजस्व विभाग द्वारा जारी अपना खाता जमाबंदी व भू अभिलेख देखने के लिए पोर्टल ओपन करने के बाद किस तरह से अपने अभिलेखों को देखना है हम आपको एक-एक करके बताएंगे

Step 1 -: सबसे पहले आपको राजस्व विभाग की official website को open करना है|

E Dharti

Step 2-: आपके सामने एक इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा जिसमें राजस्थान के सभी जिलों के नाम दिए गए हैं नक्शे पर अपने अनुसार जिले को चुना है|

Step3-: अब इस डिस्ट्रिक्ट के अंदर जितने भी तहसील होंगे अपने अनुसार तहसील / आपने गांव को चुने इसमें नाम के साथ-साथ नक्शा भी दिया गया है|

Rajasthan Apna Khata

Step4: अब आपके पास विकल्प आते हैं कि आप अपनी जमाबंदी खाता संख्या से खसरा नंबर से नाम से समस्त खाते किसी से भी चेक कर सकते हैं|

Step 5-: यदि आप समस्त खाता विकल्प को चुनते हैं तो आपके सामने सभी खाता संख्या वह काश्तकार के नाम आ जाएंगे|जिस व्यक्ति का आपको खाता संख्या देखना है आप देख सकते हैं|

E Dharti

Step 6-: चुने गए व्यक्ति के नाम की जमाबंदी देखने के लिए आपको नकल पर क्लिक करना है अब आपको एक लिंक मिलेगी|

Step 7-: लिंक को ओपन करने पर आपको एक PDF में पेज निकल कर आता है जिसमें आप की जमाबंदी की संपूर्ण प्रतिलिपि शामिल है इसमें आप की जमाबंदी से संबंधित सारी जानकारी बताई गई है|

गार्गी पुरस्कार आवेदन 2023 Rajasthan

राजस्थान भू नक्शा \ खसरा मैप डाउनलोड कैसे करे

  • सर्वप्रथम लाभार्थी को भू नक्शा आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
राजस्थान भू नक्शा पोर्टल
  • इस होम पेज पर आपसे कुछ जानकारी मांगी गयी है पूछी गयी इन सभी जानकारी को भरना होगा |
  • इसके बाद अपने खसरा नंबर पर क्लिक करे जो मैप में दिखाए गए है | इसके पश्चात् आपको नक्शा दिख जायेगा |
  • यहाँ से आप इस नक़्शे को डाउनलोड करें के लिए प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करे और आप पीडीएफ फाइल सेव कर सकते है |

अपना खाता राजस्थान जिलेवार आधिकारिक वेबसाइट

जिलों के नामआधिकारिक वेबसाइटजिलों के नामआधिकारिक वेबसाइट
अजमेरयहां क्लिक करेंबीकानेरयहां क्लिक करें
अलवरयहां क्लिक करेंबूंदीयहां क्लिक करें
बांसवाड़ायहां क्लिक करेंचित्तौड़गढ़यहां क्लिक करें
बारांयहां क्लिक करेंचुरुयहां क्लिक करें
बाड़मेरयहां क्लिक करेंडोसायहां क्लिक करें
भरतपुरयहां क्लिक करेंधौलपुरयहां क्लिक करें
भीलवाड़ायहां क्लिक करेंडूंगरपुरयहां क्लिक करें
हनुमान नगरयहां क्लिक करेंजयपुरयहां क्लिक करें
जालौरयहां क्लिक करेंपालीयहां क्लिक करें
झालावाड़यहां क्लिक करेंप्रतापगढ़यहां क्लिक करें
झुंझुनूयहां क्लिक करेंराजसमंदयहां क्लिक करें
जोधपुरयहां क्लिक करेंसवाई माधोपुरयहां क्लिक करें
करौलीयहां क्लिक करेंसीकरयहां क्लिक करें
कोटायहां क्लिक करेंसिरोहीयहां क्लिक करें
नागौरयहां क्लिक करेंश्रीगंगानगरयहां क्लिक करें
टोंकयहां क्लिक करेंउदयपुरयहां क्लिक करें

FAQ APNAKHATA E DHARTI RAJASTHAN

राजस्थान अपना खाता या इ-धरती क्या है ?

राजस्थान सरकार ने ऑनलाइन जमीन रिकॉर्ड देखने की सुविधा शुरू की है । इसके माध्यम से आप ऑनलाइन ही जमीन का ब्यौरा देख सकते हैं । इसे राजस्थान अपना खाता या इ-धरती पोर्टल भी कहते हैं |

क्या जमीन का नक्शा या भू नक्शा देखने की सुविधा भी उपलब्ध है?

जी हाँ, इसके लिए राजस्थान सरकार ने भू-नक्शा पोर्टल की व्यवस्था की है

APNA KHATA E DHARTI RAJASTHAN अपना खाता भूलेख और खसरा क्या होता है ?

राजस्थान सरकार के द्वारा जारी किया गया खसरा एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसमें आपकी Bhoomi Bhulekh और फसल की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होती है । गांव में लेखपाल या पटवारी के द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से आपकी Bhoomi Bhulekh और फसल का संपूर्ण विवरण खसरे के ऊपर अंकित किया जाता है इसीलिए आप जब भी खतरे को डाउनलोड करते हैं या इसे चेक करते हैं तो इसमें आपको अपनी Bhoomi Bhulekh और फसल की संपूर्ण जानकारी मिल जाती हैं ।

राजस्थान के निवासी ऑनलाइन जमाबंदी कैसे निकाल सकते हैं?

ऑनलाइन जमाबंदी रिकॉर्ड निकालने के लिए अपना खाता पोर्टल में जाकर खता या खसरा संख्या डालकर या फिर नाम से नई जमाबंदी रिपोर्ट निकाली जा सकती है

क्या जमीन का नक्शा या भू नक्शा देखने की सुविधा भी उपलब्ध है?

जी हाँ इसके लिए राजस्थान सरकार ने भू नक्शा पोर्टल की व्यवस्था की है

Leave a Comment