उत्तर प्रदेश रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन”UP Rojgar Mela 2022:सेवायोजन पंजीकरण

यूपी रोजगार मेला 2022 –:यूपी रोजगार मेला उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर व सुविधाओं का एक मेला लगाया जाता है|जिसमें उत्तर प्रदेशके समस्त युवा वर्ग नौकरी की चाह में साक्षात्कार के लिए जिला स्तर राज्य स्तर पर इस मेले में भाग लेते हैं प्रदेश के समस्त बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक माध्यम है उत्तर प्रदेश भारत का एक बहुत बड़ा राज्य है जहां की जनसंख्या बाकी राज्यों की तुलना में काफी अत्यधिक है और बेरोजगारों की संख्या भी अत्यधिक है पढ़े-लिखे युवा रोजगार की तलाश में प्रदेश से बाहर जाते हैं और सरकारी व निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए प्रयास करते हैं|

इन्हीं सब युवाओं की समस्याओं को देखते हुए सरकार के आदेशानुसार निजी कंपनियों को प्रदेश के सभी जिलों में इस मिली के आयोजन के लिए अनुमति दी जाती है जिससे प्रदेश के सभी युवा वर्ग इन निजी कंपनियों द्वारा आयोजित साक्षात्कार के लिए कंपनी के निर्देशों द्वारा उपयोग दस्तावेजों के साथ मेले में भाग लेते हैं उत्तर प्रदेश रोजगार मेला लगभग हर वर्ष लगाया जाता है जिसमें ITI ,महाविद्यालयों ,विश्वविद्यालयों, सरकारी इंस्टीट्यूट, प्राइवेट इंस्टीट्यूट के सभी छात्र व छात्राएं भाग लेते हैं रोजगार मेले में अभ्यार्थी की आयु साक्षरता अनुभव को देखते हुए उसे उपयुक्त पद के लिए चयनित किया जाता है|

Uttar Pradesh Rojgar Mela 2022

इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में रह रहे बेरोजगार युवाओ के लिए राज्य  सरकार ने यह एक गोल्डन opportunity दी है। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने उत्तर प्रदेश के लगभग 36 जिलों में रोजगार मेला लगाया है । जहाँ के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । राज्य सरकार  उत्तर प्रदेश के  ऐसे छात्रों को चुनेगी जो योग्य तथा योजना के नियम के अनुसार पात्र हो । Uttar Pradesh Rojgar Mela 2022 के तहत भाग लेकर राज्य के बेरोजगार युवा रोजगार आसानी से प्राप्त कर सकते है|

यूपी रोजगार मेला संक्षिप्त टिप्पणी

योजना का नाम उत्तर प्रदेश रोजगार मेला
विभाग सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश
आवेदन आरम्भ की तिथि आवेदन आरभ्भ है
लाभीर्थी शिक्षित युवा बेरोजगार
योजना का उददेश्य आर्थिक सहायता और रोजगार के अवसर प्रदान करना
योजना का वर्ग राज्य सरकार की योजना
अधिकारिक वेबसाइड http://sewayojan.up.nic.in

यूपी रोजगार मेले के युवा वर्ग को लाभ

  • यूपी रोजगार मेला प्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है
  • यह हर वर्ष युवाओं को सरकारी विभाग , निजी कंपनियों ,व्यापारिक विभाग मैं नौकरी देने के लिए आयोजित किया जाता है
  • up युवा रोजगार मेले में लगभग सभी वर्ग के युवा भाग लेते हैं|
  • निजी कंपनियां युवाओं का चयन उनकी साक्षरता अनुभव के आधार पर पद के लिए चयनित करती है
  • प्रदेश के युवाओं को एक ही स्थान पर कई नौकरियों के लिए साक्षात्कार होते हैं युवाओं को कहीं भी दूसरे प्रदेशों में जाकर नौकरी की तलाश नहीं करनी पड़ती|
  • युवा रोजगार मेले की जानकारी उत्तर प्रदेश की सेवा योजना विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाती है|
  • रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आवेदनकर्ता को पहले यूपी सेवायोजन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करना आवश्यक है|

उत्तर प्रदेश रोजगार मेले का आयोजन

उत्तर प्रदेश रोजगार मेले का आयोजन जिला स्तर पर करवाया जाता है इसकी सूचना कार्यकारी सेवायोजन विभाग द्वारा अखबार विज्ञापन या ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर युवाओं तक पहुंचाई जाती है रोजगार मेले में जिला स्तर के अनुसार साक्षात्कार के लिए  Date , स्थान  निर्धारित किया जाता है ,

Up रोजगार मेले 2022  की सूची कुछ इस तरीके से बनाई गई है जिसमें उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में आयोजित होने वाले रोजगार मेले का विवरण दिया गया है जिसमें प्रत्येक जिले , मेला स्तर,  क्रमांक, रोजगार मेला आईडी, को दर्शाया  है|

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आपको सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश रोजगार संगम यूपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है|
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद पंजीकरण करना होगा जिसके लिए पंजीकरण पर क्लिक करना होगा |क्लिक करने के पश्चात् पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा |
UP Rojgar Mela 2019-20
  • लॉगिन पर क्लिक करें पंजीकरण> निशुल्क अकाउंट> जॉब सीकर >नाम>मोबाइल नंबर >यूजर आईडी >पासवर्ड >ईमेल आईडी> कैप्चा सबमिट
  • मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन OTP के माध्यम से किया जाएगा इसके बाद आपका मोबाइल नंबर ही आपका यूजर आईडी होगा ,पासवर्ड आप अपने अनुसार रख सकते हैं|
  • अब आपको पोर्टल पर इसी USER ID और Password से login करना होगा|
  • अपनी सारी educational details fillip करनी होगी इसके बाद Portal पर जो भी सरकारी व निजी विभाग की नौकरियां आएगी उनका नोटिफिकेशन आपको Email के माध्यम से पहुंचा दिया जाएगा|

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन

गवर्नमेंट जॉब सर्च कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Government Job का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
उत्तर प्रदेश रोजगार मेला
  • इस पेज पर आपको पूछो गयी सभी जानकारी जैसे विभाग ,जनपद , भर्ती प्रकार , भर्ती समूह , पद का प्रकार ,  समस्त पद आदि का चयन करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने सभी गवर्नमेंट जॉब आ जाएगी।

प्राइवेट जॉब सर्च कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Private Job का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
उत्तर प्रदेश रोजगार मेला
  • इस पेज पर आपको पूछो गयी सभी जानकारी जैसे वेतन सीमा, सेक्टर , जिला , शैक्षित योग्यता  आदि का चयन करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने सभी प्राइवेट  जॉब आ जाएगी।

Uttar Pradesh में चल रहे रोजगार मेले की

सूची
दिनांक ज़िला रोजगार मेले का स्थान
26-03-2022 मिर्जापुर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर मिर्जापुर
26-03-2022 कासगंज ऑनलाइन /फोन द्वारा चयन – कासगंज
26-03-2022 आजमगढ संयुक्त विकास आयुक्त भवन‚ कमरा नं०–19 निकट सिधारी थाना के बगल में आजमगढ।
26-03-2022 मुरादाबाद राजकीय आई०टी०आई०कांठ रोड‚मुरादाबाद।
25-03-2022 बदॉयू दिनाक 25-03-2022 को जिला सेवायोजन कार्यालय बदायु द्वारा एक आनलाइन रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है यह रोजगार मेला पूरी तरह आनलाइन होगा अभ्याथी को नियोजक कम्पनी द्वारा आनलाइन साछातकार लिया जाएगा बदायु के अभ्य्थी को वरीयता दी जायेगी
25-03-2022 मऊ District Employment Offic ITI Campus Sahadatpura Mau
24-03-2022 चित्रकूट जिला सेवायोजन कार्यालय‚ कसहाई राेड गल्ला मंण्डी परिसर कर्वी चित्रकूट।
24-03-2022 मिर्जापुर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर मीरजापुर
24-03-2022 बाँदा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय (कार्यालय परिसर) चित्रकूटधाम मण्डल–बाँदा।
24-03-2022 प्रयागराज आनलााइन रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज
24-03-2022 फतेहपुर जिला सेवायोजन कार्यालय , आई टी आई रोड , फतेहपुर
24-03-2022 एटा जिला सेवायोजन कार्यालय जिला पंचायत परिसर पर आफ लाइन मेला आयोजितकिया जायेगा
24-03-2022 रामपुर जिला सेवायोजन कार्यालय‚ रामपुर। सभी नियोजकों एवं अभ्यर्थियों को कोविड–19 के गाइडलाईन का पालन करना आवश्यक होगा‚ बिना मास्क पहने प्रवेश निषेध होगा।
24-03-2022 बस्ती ALL BLOCKS OFFICE CAMPUS BASTI 1-BDO BASTI 2-BDO BAHADURPUR 3-BDO BANKATI 4-BDO GAUR 5-BDO HARRAIYA 6-BDO KAPTANGANJ 7-BDO KUDARAHA 8-BDO PARAS RAMPUR 9-BDO RAMNAGAR 10-BDO RUDHAULI 11-BDO SALTAUA GOPALPUR 12-BDO SAU GHAT 13-BDO VIKRAMJOT 14-BDO DUBAULIYA
24-03-2022 प्रतापगढ सदर विकास खण्ड परिसर कटरा रोड प्रतापगढ।
24-03-2022 जौनपुर जिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस जौनपुर।
24-03-2022 लखनऊ समस्त विकास खण्ड कार्यालय मोहनलालगंज‚ बी0के0टी0‚ मलिहाबाद‚ माल‚ काकोरी‚ चिनहट‚ गोशाईगंज‚ सरोजनी नगर लखनऊ
24-03-2022 महोबा महोबा जनपद के समस्त चारों ब्लाको में रोजगार मेले के कार्यक्रम का आयोजन निम्नवत है कबरई ब्लाक परिसर .चरखारी ब्लाक परिसर.जैतपुर ब्लाक परिसर एंव पनवाडी ब्लाक परिसर ।
24-03-2022 कानपुर नगर विकास खण्ड (ब्लाक) परिसर कल्यानपुर कानपुर नगर।
24-03-2022 झांसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर झासी।
24-03-2022 अयोध्या खण्ड विकास कार्यालय परिसर,मसौधा।
24-03-2022 वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर‚ चौकाघाट‚ वाराणसी । (वृहद रोजगार मेला)
24-03-2022 उन्नाव समस्त खण्ड विकास ब्लाको में रोजगार मेला 24/03/2022 को लगाया जायेगा सभी एच०आर० कम्पनिंयों से अनुरोध है कि वह ब्लाको में पहुचना होगा
24-03-2022 इटावा विकास खण्ड कायर्यलय‚ जसवन्तनगर इटावा
24-03-2022 अमेठी जनपद अमेठी के समस्त विकास खण्डो पर रोजगार मेले का आयोजन
24-03-2022 बुलन्दशहर जिला सेवायोजन कार्यालय‚ निकट विकास भवन ‚ बुलन्दशहर
24-03-2022 कन्नौज विकास खण्ड, कन्नौज
24-03-2022 आगरा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा द्वारा कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी ब्लॉक बरौली अहीर(आगरा)‚ बिचपुरी(आगरा)‚ एत्मादपुर (आगरा) में आयोजित किया जायेगा।
24-03-2022 ललितपुर आॅफलाइन रोजगार मेला जनपद ललितपुर के ब्लाॅक तालबेहट, बिरधा, मड़ावरा, बार, महरौनी, जखौरा में आयोजन
24-03-2022 बाराबंकी जनपद के विकास खंडों में राेजगार मेलों का आयोजन एवं विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार ।
24-03-2022 फर्रूखाबाद समस्त खण्ड विकास कार्यालय में रोजगार मेला 24/03/2022 को लगाया जायेगा सभी एच०आर० कम्पनिंयों से अनुरोध है कि वह ब्लाको में पहुचें
24-03-2022 अम्बेडकर नगर विकास खण्ड अकबरपुर‚ अम्बेेडकरनगर
24-03-2022 चंदौली राजकीय आई०टी०आई०‚ रेवसां‚ चन्दौली ।
24-03-2022 पीलीभीत राजकीय औद्‍योगिक संस्थान पीलीभीत।
23-03-2022 सोनभद्र दिनांक 23-03-2022 को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इच्छुक योग्य अभ्यर्थी सेवायोजन के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय‚ खुशबू बाग नर्सरी रोड लोढी‚ जिला चिकित्सालय के सामने सोनभद्र में लिया जायेगा। यह रोजगार पूर्णतः निःशुल्क है। नोटः– इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को काेई यात्रा व्यय देय नहीं होगा।
23-03-2022 संत कबीर नगर जिला सेवायोजन कार्यालय‚ कलेक्टेट परिसर‚ संत कबीर नगर।
23-03-2022 बहराइच राजकीय आई०टी०आई० परिसर बहराइच
23-03-2022 सहारनपुर स्थान–क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚दिल्ली रोड‚सहारनपुर मे दिनांक 23-03-2022 को आयोजित होने वाला रोजगार मेला आफॅलाईन होगा।
23-03-2022 अलीगढ स्थान–राजकीय आई०टी०आई० परिसर अलीगढ मे दिनांक 23-03-2022 को आयोजित होने वाला रोजगार मेला आफॅलाईन होगा।
23-03-2022 गाजियाबाद ,Krishna Engineering College,95, Loni Road, Between Mohannagar , Hindon Air Force Station, Ghaziabad, Uttar Pradesh 201007
22-03-2022 मिर्जापुर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर मीरजापुर
22-03-2022 सहारनपुर स्थान–क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚दिल्ली रोड‚सहारनपुर मे दिनांक 22-03-2022 को आयोजित होने वाला रोजगार मेला आफॅलाईन होगा।
22-03-2022 बस्ती Employment Office Campus Katra BASTI

Leave a Comment