कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2022″UP Krishi Yantra Subsidy

यूपी कृषि उपकरण योजना 2022″उत्तर प्रदेश किसान सेवा योजना”उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी 2022″कृषि अनुदान योजना उत्तर प्रदेश”krishi yantra subsidy in up 2022

UP Krishi Yantr Anudan Yojana”उत्तर प्रदेश के सभी किसान वर्ग के लिए UP सरकार की एक सराहनीय योजना जिसके तहत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक किसान वर्ग का ध्यान रखते हुए सरकार ने उन्हें कृषि की नई तकनीकी सुविधाओं से अवगत करवाने का निर्णय लिया है उत्तर प्रदेश सरकार कृषि वर्ग के उत्थान के लिए और UP में कृषि के विकास किसानों के आर्थिक विकास के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जो भारत का सबसे बड़ा राज्य है जिसमें अधिकतर जनसंख्या कृषि पर ही निर्भर है और देश के लिए भी फसल की उपजाऊ क्षमता में उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका है|

इन्हीं सब कृषि समस्याओं को देखते हुए कृषि के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस योजना की शुरुआत की है वह कृषि यंत्र अनुदान योजना 2022 है|उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के कृषक वर्ग के लिए पारदर्शी किसान सेवा योजना किसान का अधिकार किसान के द्वार की शुरुआत कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के तहत की जा रही है इसमें कृषकों को अनेक प्रकार के अनुदान व सुविधाएं प्रदान किए जा रहे हैं उत्तर प्रदेश किसान सेवा योजना के अंतर्गत लाभार्थी को कृषि उपकरण ,बीज ,रसायन ,उर्वरक, मजदूरी भूमि उपचार, कृषक प्रशिक्षण आदि अनुदान का लाभ नगद सीधे किसान के बैंक खाते में सरकार द्वारा पहुंचाया जाता है|

यूपी कृषि उपकरण योजना 2022

योजना के तहतकृषि यंत्रों , फसल रक्षा रसायन ,बीज,पर अनुदान अलग-अलग प्रकार से तय किए गए हैं, कृषि संबंधी समस्याओं या अत्यधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान उत्तर प्रदेश कृषि विभाग उपनिदेशक से भी सीधे संपर्क कर सकते हैं उत्तर प्रदेश कृषि संबंधी योजनाएं अनुदान की जानकारी इसी पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी इसमें कृषि प्रधान मंत्री/ कृषि सिंचाई योजना /यंत्र पर अनुदान टोकन योजना आदि सम्मिलित है|

उत्तर प्रदेश पारदर्शी किसान सेवा योजना आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज सूची

  • किसान पंजीकरण संख्या
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • जमाबंदी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • खरीदे गए कृषि यंत्र की रसीद
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र

UP कृषि यंत्र पर अनुदान/ सब्सिडी योजना महत्वपूर्ण जानकारी

  • कृषि यंत्र अनुदान योजना में किसान वर्ग के लिए यंत्रों पर लगभग 40 से 70% तक की छूट दी गई है|
  • सब्सिडी योजना का लाभ DBT के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में दिया जाएगा|
  • पंजीकृत कृषक वर्ग को यंत्र खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके पश्चात ही यंत्र पर सब्सिडी डिस्काउंट, यंत्र के लाभ की जानकारी दी जाएगी|
  • कृषि यंत्रों पर सब्सिडी पाने के लिए कृषक वर्ग को सबसे पहले कृषि विभाग के इस पोर्टल में अपने आप को पंजीकृत करना अनिवार्य होगा|
  • पोर्टल के माध्यम से कृषक वर्ग के लिए यंत्र अनुदान हेतु टोकन व्यवस्था जारी की गई है जिसके तहत कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रदान की गई है इन्हीं महत्वपूर्ण सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए हमें योजना के लिए आवेदन करना है सूचना में -;

यंत्र हेतु टोकन जनरेट करें-:

  • भूमि संरक्षण स्प्रिंकलर सेट हेतु नया टोकन जनरेट करें
  • अब तक जारी किए गए टोकन का वितरण
  • जनपटवारी यंत्रबार टोकन रिपोर्ट
  • योजनावार यंत्र टोकन रिपोर्ट

Up कृषि यंत्र अनुदान सूचि – उतरप्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी उपकरण लिस्ट

यूपी कृषि उपकरण योजना मे जिन जिन कृषि यंत्रो पर अनुदान दिया जाता है उन सभी कृषि यंत्र व किसानो द्वारा खरीदे गए बीज पर भी कृषि यंत्र अनुदान मिलता है इनकी भी लिया यहा देख सकते है ओर जान सकते है उत्तरप्रदेश सरकार की क्तिशी यंत्र योजना मे किस कृषि यंत्र पर कितना अनुदान मिलता है

यंत्र व बीज अनुदान पात्रता
संकर धान अ-राज्य सेक्टर से संकर धान पर रू0 8000/ कुंतल अथवा मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो
ब- एन.एफ.एस.एम. से रू0 2000/ कुंतल या मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो।
प्रदेश के समस्त जनपदों के कृषक
चयनित जनपद के कृषक
उन्नतिशील प्रजातियों का बीज रू0 500 प्रति कुंतल या मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो।(एन.एफ.एस.एम. एवं माइक्रोमोड योजना से) चयनित जनपद के कृषक
दलहन बीज

10 वर्ष से कम आयु वाली प्रजातियाँ

रू0 3000 प्रति कुंतल चयनित जनपद के कृषक
10 वर्ष से 15 वर्ष रू0 1800 प्रति कुंतल चयनित जनपद के कृषक
15 वर्ष से अधिक रू0 1200 प्रति कुंतल चयनित जनपद के कृषक
गेहूँ बीज पर अनुदान

10 वर्ष से कम आयु वाली प्रजातियाँ

रू0 900 प्रति कुंतल चयनित जनपद के कृषक
10 वर्ष से 15 वर्ष रू0 700 प्रति कुंतल चयनित जनपद के कृषक
15 वर्ष से अधिक रू0 500 प्रति कुंतल चयनित जनपद के कृषक
संकर बाजरा( राज्य सेक्टर से)  रू0 5000 प्रति कुंतल या मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो। चयनित जनपद के कृषक
तिलहन बीज (राई/सरसों) समस्त प्रजातियाँ रू0 1200 प्रति कुंतल चयनित जनपद के कृषक
संकर मक्का (राज्य सेक्टर से) रू0 5000 प्रति कुंतल या मूल्य का 50 प्रतिशत जो भी कम हो। चयनित जनपद के कृषक
कृषि उपकरण
ट्रेक्टर (40 H.P. तक)
निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 45000 जो भी कम हो। चयनित जनपद के कृषक
पावर टिलर (8 H.P. या उससे अधिक) निर्धारित मूल्य का 40 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 45000 जो भी कम हो। चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
पम्पसेट (7.5 H.P. तक) निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 10000 जो भी कम हो। चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
जीरोटिल सीड ड्रिल, सुगर केन कटर प्लांटर, रीपर, बाइंडर निर्धारित मूल्य का 40 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 20000 जो भी कम हो। चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
पावर थ्रेशर निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 12000 जो भी कम हो। चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
विनोइंग फैन, चेफ कटर(मानवचालित) निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 2000 जो भी कम हो। चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रेयर निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 4000 जो भी कम हो। चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयर निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 25000 जो भी कम हो। चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
कृषि उपकरण
रोटावेटर
निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 30000 जो भी कम हो। चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
सीडड्रिल/ जीरोटिल सीडड्रिल/ मल्टी क्राफ्ट प्लांटर/ रिज फरो प्लांटर निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 15000 जो भी कम हो। चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
नैपसैक स्प्रेयर/ फुट स्प्रेयर/ पावर स्प्रेयर निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 3000 जो भी कम हो। चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
लेजर लैण्ड लेवलर निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 150000 जो भी कम हो। चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
पम्प सेट निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 10000 जो भी कम हो। चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी
स्प्रिंकलर सेट निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू0 75000 जो भी कम हो। बुन्देलखण्ड क्षेत्र 90% चयनित जनपद के कृषक लाभार्थी

यूपी कृषि उपकरण योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

krishi yantra subsidy in up 2022 के लिए आप योजना की official website http://upagriculture.com/Registration_Page.html के माध्यम से वेबसाइट तक पहुंच सकते है|

  • अब आपके सामने “ऑनलाइन पंजीकरण करें /लिंक 2” का ऑप्शन आ जायेगा आपको इस पर क्लिक करना है|
  • सावधान – सूचना गलत ना भरें गलत सूचना भरने पर लाभ पाने से वंचित हो सकते हैं
  • अब आपको नीचे निरस्त का विकल्प दिया होगा, आपको उसे क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा उसमे आपको जिला का चयन करना है
  • यहाँ पर आपको कृषक का विवरण, कृषक की भूमि का विवरण, अनुदानित वस्तु का विवरण, बैंक का विवरण, व्यक्ति अपलोड, वैकल्पिक व्यक्ति अपलोड के लिंक दिए होंगे
  • यह छ : लिंक दिए गए होंगे आपको प्रत्येक लिंक पर क्लिक करके उससे सम्बंधित जानकारी को भरना होगा
  • इस पेज पर नीचे की तरफ इस प्रकार की सूचना भी दी जाएगी|

उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र व कृषि यंत्र हेतु चयन की स्थिति कैसे जाने

इसके लिए सबसे पहले पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर किसान सहायता का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा

Up Krishi Yantra Yojana List, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, किसान ट्रेक्टर योजना अनुदान, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना पंजीयन फॉर्म, यूपी किसान ट्रेक्टर स्कीम, कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021 | Krishi Yantra Subsidy In UP 2021 | Uttar Pradesh Krishi Yantra Subsidy Yojana | कृषि उपकरण सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021
up krishi yantra Yojana application (6)
Up Krishi Yantra Yojana List, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, किसान ट्रेक्टर योजना अनुदान, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना पंजीयन फॉर्म, यूपी किसान ट्रेक्टर स्कीम, कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021 | Krishi Yantra Subsidy In UP 2021 | Uttar Pradesh Krishi Yantra Subsidy Yojana | कृषि उपकरण सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021
up krishi yantra Yojana application (7)
  • यहा सबसे पहले किसान अपना जिला सेलेक्ट करे जिसके बाद आपको किसान पंजीयन संख्या दर्ज करनी है
  • और इसके बाद आपको खोजे पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने आपके कृषि यंत्र व कृषि यंत्र हेतु चयन की स्थिति आ जायंगी
  • इस तरह आप कृषि यंत्र व कृषि यंत्र हेतु चयन की स्थिति चेक कर सकते है

उत्तरप्रदेश कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु बुकिंग कैसे करें ?

सबसे पहले आपको पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल की वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर आपको यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |

Up Krishi Yantra Yojana List, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, किसान ट्रेक्टर योजना अनुदान, उत्तरप्रदेश कृषि यंत्र योजना पंजीयन फॉर्म, यूपी किसान ट्रेक्टर स्कीम, कृषि यंत्र सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021 | Krishi Yantra Subsidy In UP 2021 | Uttar Pradesh Krishi Yantra Subsidy Yojana | कृषि उपकरण सब्सिडी उत्तर प्रदेश 2021
up krishi yantra Yojana application (5)

up ganna parchi calendar 2022

Leave a Comment