मध्य प्रदेश सरकार की यह योजना सबसे पहले 2018 में शुरू की गई थी तभी इसका नाम संबल योजना रखा गया था इस योजना में बहुत सी और उपयोजनाओं को शामिल किया गया और अब 2020 में मध्यप्रदेश शिवराज चौहान की सरकार द्वारा इसे दोबारा से शुरू किया गया है 2020 महामारी के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने संबल योजना में असंगठित श्रमिकों के लिए इस योजना को सबसे उपयोगी योजना के रूप में शुरू किया है|
मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना का प्रारंभ 1 अप्रैल 2018 से किया है जिसे हम संबल योजना भी कह सकते हैं मध्यप्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी योजना है इस योजना में 11 योजनाओं को जोड़ा गया है 11 योजनाएं कौन-कौन से हैं और इनके क्या-क्या लाभ है हम आपको विस्तार से इनके बारे में बताने वाले हैं संगठित मजदूरों के कल्याण के लिए संचालित योजना में असंगठित श्रमिक उन्हें माना गया है जो नौकरी स्वरोजगार घरों में कार्य करने वाले किसी एजेंसी ठेकेदार के जरिए या फिर प्रत्यक्ष रूप से कार्य अध्यक्ष की भविष्य निधि आदि सामाजिक सुरक्षा का लाभ नहीं मिलता उन्हें अब संभल योजना के तहत लाभ मिलेगा|
जन कल्याण संबल योजना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा संबल योजना काे रिलांच कर दी गयी है मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना को लांच करते हुए कहा कि यह योजना गरीबों को उनके जन्म के पहले और मृत्यु के बाद तक फायदा पहुंचाती है। जैसे की आप सभी लोग जानते है कि हम सभी भारत वासी कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं, ऐसे में लोगों की जिंदगी में सहारा देने वाली संबल योजना गरीब लोगो ,श्रमिकों के लिए लाभकारी साबित होगी |
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना
योजना का नाम | मध्य प्रदेश नया सवेरा योजना |
योजना का पुराना नाम | मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना |
योजना को शुरू किया गया | सन 2018 में |
योजना में संशोधन | जून, 2019 में कांग्रेस सरकार द्वारा |
विभाग | श्रम विभाग |
लाभार्थी | असंगठित क्षेत्रो के श्रमिक मजदूर |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://shramiksewa.mp.gov.in/ |
मध्य प्रदेश जन कल्याण संबल योजना का उद्देश्य
मध्य प्रदेश जन कल्याण संबल योजना का उद्देश्य मध्य प्रदेश के संपूर्ण श्रमिक वर्ग की आर्थिक सहायता करना है सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के सभी असंगठित मजदूर वर्ग के लिए संबल योजना के तहत विभिन्न उप योजनाएं है जिसमें लाभार्थी अपने अनुसार प्रत्येक योजना के लिए संचालित किए गए विभाग से जानकारी प्राप्त कर और योजना की पुष्टि कर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है यह योजना केवल मजदूर वर्ग के लिए है जो बीपीएल एवं गरीबी रेखा से नीचे है कृषक वर्ग ठेकेदार छोटे स्वरोजगार वाले व्यक्ति शामिल है
मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजनाएं
“सुपर 5000 “ योजना–मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा है कि संबल योजना में हम सुपर 5000 योजना जोड़ रहे हैं संभल परिवारों के ऐसे 5000 बच्चे जो 12वीं में सबसे ज्यादा नंबर लाएंगे उन्हें ₹30000 प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे संबल योजना में संभल परिवारों के ऐसे बच्चे जो राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं उन्हें ₹50000 तक की राशि प्रदान की जाएगी|
जन कल्याण योजना प्रसूति सहायता योजना
मध्य प्रदेश संबल योजना में पंजीकृत महिला श्रमिकों गर्भावस्था की अंतिम तिमाही में प्रसव पूर्व जांच कराने पर ₹4000 तथा प्रसव होने के पश्चात ₹12000 की सहायता दी जावेगी आप इस योजना का लाभ लेने के लिए कहां आवेदन करें संभल कार्ड,आधार कार्ड ,समग्र आईडी और बैंक का पासबुक एवं जच्चा-बच्चा टीकाकरण का कार्ड लेकर एएनएम से सत्यापन कराकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमा करें यह आवेदन आप की प्रसव के 100 दिन पूर्व करना अनिवार्य
मुख्यमंत्री जन कल्याण अंत्येष्टि सहायता योजना–मुख्यमंत्री जन कल्याण अंत्येष्टि सहायता योजना असंगठित श्रमिक की मृत्यु असंगठित मजदूर स्मार्ट कार्ड में जुड़े हुए समस्त परिवार के सदस्य की योजना के तहत सहायता की जाएगी ग्रामीण क्षेत्र में अंत्येष्टि हेतु ₹5000 की नगद राशि मृतक के परिजन को ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रधान, सरपंच को सूचित करना होगा उसके पश्चात आपको यह नगद राशि प्राप्त हो सकती है|
मुख्यमंत्री जन कल्याण अनुग्रह राशि भुगतान योजना–मुख्यमंत्री जन कल्याण अनुग्रह राशि भुगतान योजना पंजीकृत असंगठित श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर ₹400000 सामान्य मृत्यु होने पर ₹200000 दुर्घटना में स्थाई अपंग होने पर ₹200000 तथा स्थाई होने पर ₹100000 सहायता अधिकारी नगर निगम नगर पालिका अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पादभित अधिकारियों के तहत दी जाएगी|
पहली कक्षा से पीएचडी तक शैक्षणिक शुल्क योजना–पहली कक्षा से पीएचडी तक शैक्षणिक शुल्क से छूट पंजीकृत असंगठित श्रमिक की संतानों को पहली कक्षा से लेकर पीएचडी तक शैक्षणिक शुल्क से छूट रहेगी उक्त योजना का संचालन उच्च तकनीकी शिक्षा उच्च शिक्षा एवं चिकित्सा व शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा
व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा योजना–व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा हेतु निशुल्क कोचिंग व प्रशिक्षण पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों को व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु तथा यूपीएससी पीसीएससी तकनीकी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निशुल्क कोचिंग दी जाएगी उक्त योजना का संचालन पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा किया जाएगा
जन कल्याण उपकरण अनुदान योजना–मुख्यमंत्री पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को उनके व्यवसाय की उन्नति हेतु जिस संवर्ग का श्रमिक है यदि उसी संवर्ग के लिए उपकरण क्रय हेतु बैंक से ऋण प्राप्त किया है तो ऋण का 10% अथवा पांच ₹5000 जो भी कम हो अनुदान के रूप में दिया|जाएगा इसके पद अधिकारी नगरीय क्षेत्र में आयुक्त नगर निगम मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यपालन /अधिकारी जनपद पंचायत होंगे|
मध्य प्रदेश संबल योजना
स्वरोजगार हेतु ऋण सब्सिडी योजना–स्वरोजगार हेतु योजना प्रत्येक वर्ष 100000 श्रमिकों को ऋण लेने पर सब्सिडी दी जाएगी उक्त योजना का संचालन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा किया जाएगाअसंगठित श्रमिकों एवं उनके परिवार के निशुल्क इलाज की व्यवस्था जन कल्याण योजना के तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को राज्य बीमारी सहायता के अंतर्गत ₹200000 तक का निशुल्क इलाज की व्यवस्था की जाएगी उक्त योजना का संचालन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा
ई-रिक्शा एवं हाथ ठेला चलाने वालों को लोडर अनुदान योजना–ई रिक्शा हाथ ठेला चलाने वालों को ही लोडर हेतु अनुदान किया जाएगा उक्त योजना का संचालन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा किया जाएगा यह श्रमिक वर्ग के स्वरोजगार की उन्नति में सहायक होगा
असंगठित श्रमिकों के आय में वृद्धि हेतु निशुल्क ट्रेनिंग की सुविधा योजना–योजना में पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के आय में वृद्धि हेतु ट्रेनिंग वह शॉर्ट टाइम कोर्स कराया जाएगा उक्त योजना का संचालन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा किया जाएगा
पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को ₹200 फ्लैट रेंट व विद्युत उपलब्ध कराए जाएंगे योजना के तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को ₹200 के फ्लैट रेंट वह विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा उक्त योजना के संचालन हेतु ऊर्जा विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है|
मुख्यमंत्री नया सवेरा योजना पात्रता मानदंड
- मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी मजदूर ही इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।
- मुख्यमंत्री जनकल्याण नया सवेरा योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले नागरिक ही ले सकते हैं।
- यदि आपका परिवार मासिक 100 यूनिट तक ही बिजली का उपयोग करता है तब आप इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पेन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- असंगठित क्षेत्र का मजदूर कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र की कॉपी
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana Online Apply
एमपी मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2021″रजिस्ट्रेशन
जब आप संभल योजना की ऑफिशियल साइट पर जाते हैं तो वहां पर पहले ही आपको जानकारी दी जाती है इस जानकारी को पढ़कर आपको यह फॉर्म डाउनलोड कर लेना है
- संबल पोर्टल पर जाकर आपको संभल होम पर क्लिक करना है|
- संभल कार्ड में के लिए पंजीयन आधार ईकेवाईसी करना बहुत जरूरी है|
- संबल योजना पोर्टल के तहत आपको पंजीयन पर जाना है और नवीन पंजीयन हेतु आवेदन की पहचान की पुष्टि आधार e-KYC से करें इस पर click करना है|
- समग्र आईडी डाल कर विवरण को सबमिट करें फिर कार्ड जनरेट प्रक्रिया शुरू हो जाएगी|
- पंजीयन ऑप्शन पर जाकर पंजीयन स्थिति की जानकारी प्राप्त करें|
- पंजीयन ऑप्शन पर जाकर ही आपको अपनी पंजीकरण लॉगइन आईडी और पासवर्ड चेक करना है ,जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं फिर आपको अपना जिला/ पंचायत सेलेक्ट करनी है फिर रिपोर्ट देखें|
- आपके सामने रिपोर्ट में उन सभी लोगों का नाम आ जाएगा जिनका पंजीकरण योजना के तहत हो गया है|
- पोर्टल पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें|
- पंजीकरण क्रमांक के तहत आपको संभल कार्ड मिलेगा इसमें जो कुछ जानकारी आप से पूछी जाए वह आपको fhillup कर देनी है और कार्ड डाउनलोड कर लेना है|