दिल्ली वाहन पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म कैसे करें”delhi vehicle registration

new car registration fees in Delhi”RTO codes for or Delhi vehicles”Delhi vehicle registration Charges

सड़क सुरक्षा को देखते हुए भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत देश में सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा कुछ नियम और शर्तें लागू की गई है जो कि पूरे भारत के सभी वाहनों पर लागू होगी यह नियम और कानून लोगों की सुरक्षा को देखते हुए बनाए गए हैं जिसमें की देश में चलने वाले प्रत्येक वाहन का पंजीकरण होना आवश्यक है पंजीकृत वाहन ही भारतीय सड़क राजमार्गों पर चलाए जाएंगे यदि कोई इस कानून का उल्लंघन करता है तो उसके लिए जुर्माना वह सजा का प्रावधान है यदि कोई भी भारतीय नागरिक वाहन खरीदता है तो उसे पंजीकरण कराना आवश्यक है अन्यथा वह गैरकानूनी माना जाएगा, भारत में मोटर व्हीकल एक्ट 1988 सेक्शन 39 के अंतर्गत वाहन का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है|

Ministry of road transportation and highways द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही नए वाहन का पंजीकरण देश में किया जाएगा इसमें कुछ कानून और शर्तों को राज्य सरकार के आदेशानुसार भी माना जाएगा , यह पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से की जाएगी , भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बड़े शहरों को ध्यान में रखते हुए और भी अत्यधिक सख्त कानून बनाए गए हैं जिसमें कि दिल्ली भी शामिल है दिल्ली में रह रहे सभी वाहन धारी व्यक्तियों को दिल्ली वाहन नियम और पंजीकरण प्रक्रिया और दस्तावेजों की जानकारी होना आवश्यक है 

दिल्ली वाहन पंजीकरण कैसे करें

  • दिल्ली वाहन पंजीकरण से संबंधित संपूर्ण जानकारी हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे
  • नए वाहन खरीदने के 7 दिन के अंदर उस वाहन का पंजीकरण के लिए आवेदन करना आवश्यक है
  • वाहन का पंजीकरण व्यक्ति के आवास स्थल के अनुसार होना आवश्यक है 
  • (यदि व्यक्ति उत्तर प्रदेश से है लेकिन वह दिल्ली में रह रहा है तो उसके वाहन का पंजीकरण दिल्ली में होगा)
  • नए वाहन का पंजीकरण ऑफलाइन माध्यम से जिले के नजदीकी रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में करवाया जाएगा
  • ऑनलाइन माध्यम से भी गाड़ी का पंजीकरण कराया जा सकता है इसके लिए  transport department  Of  NCT Delhi ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं 
  • यदि किसी गाड़ी के Owner को अपने वाहन की Ownership को किसी दूसरे व्यक्ति के लिए Transfer करना है तो वह सुविधा भी दिल्ली यातायात मंत्रालय के अंतर्गत शुरू की गई है|

New car registration fees  in Delhi

Registration of vehicle Vehicle registration fees
दो पहिया  (two wheeler) 300
चार पहिया (four wheeler) 600
वाणिज्यिक वाहन  commercial vehicle 1000 – 1500
भारी वाहन heavy vehicle  1500
अस्थायी पंजीकरण वाहन temporary registration vehicle 1200 – 1500
HS NPC 250 – 400

गाड़ी पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पंजीकरण फॉर्म 20
  • बिक्री प्रमाण पत्र form 21
  • आरडब्ल्यूसी प्रमाण पत्र form 22
  • बीमा कागज 
  • पता प्रमाण 
  • अस्थायी पंजीकरण
  • चालान कागज 
  • पासपोर्ट फोटो 
  • इंजन पेंसिल प्रिंट 
  • पंजीकरण शुल्क 
  • विभिन्न कर

RTO codes for or Delhi vehicles

  • DL 01 Mall Road North Delhi
  • DL 02 Tilak Marg New Delhi 
  • DL 0 3 Sheikh Sarai South Delhi 
  • DL 04 Janakpuri West West Delhi 
  • DL 05 Loni Road North East Delhi
  • DL 06 Sarai Kale Khan Central Delhi
  • DL 07 Mayur Vihar East Delhi 
  • DL 08 Wazirpur North West Delhi
  • DL 09 Janakpuri south west Delhi 
  • DL10 Raja Garden West Delhi 
  • DL 11 Rohini New Delhi 
  • DL 12 Vasant Vihar New Delhi 
  • DL 13 Surajmal Vihar 
  • DL 14 Sonipat 
  • DL 15 Gurgaon 
  • DL 16 Faridabad 
  • DL 17 Noida 
  • DL 18 Ghaziabad

Delhi Vehicle Registration

  • ऑनलाइन वाहन पंजीकरण के लिए आपको सबसे पहले ministry of road transportation and highways की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा गूगल में टाइप करे
  • आपके सामने भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का होम पेज ओपन हो जाएगा
  • online service >vehicle related service> select state आप अपने अनुसार अपना राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का चयन करें|
  • दिल्ली का चयन करने पर हम दिल्ली के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ एनसीटी आफ दिल्ली के ऑफिशियल होम पेज पर आ जाएंगे|
  • दिल्ली सड़क सुरक्षा परिवहन द्वारा चलाए जाने वाली सभी सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी वहां ऑफिशियल वेबसाइट पर दिखाई देगी आप अपनी सुविधा सेवा के अनुसार सेवा का चयन कर सकते हैं|
  • Click on Registration>Full Name> Email Id> Mobile Number> Select State> Captcha >Click on Register Registered email ID पर एक लिंक आएगा उस लिंक पर क्लिक करते ही आपके नंबर पर OTP आएगा उस OTP को इस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में submit करते ही आपकी ID जेनरेट हो जाएगी|
  • Email you have to login with this ID and enter the password and submit it, in this way you will be registered on the official website of Delhi Transportation Department.|
  • भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर पंजीकृत होने के बाद आप
    अपने राज्यों के अनुसार वाहन से संबंधित किसी भी जानकारी को ऑनलाइन ही सुलझा सकते हैं या किसी भी सेवा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Leave a Comment