Rajasthan Kamdhenu Bima Yojana 2023 apply online:मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत मिलेगा प्रति पशु ₹40000 बीमा कवर

Rajasthan kamdhenu bima yojana 2023 apply online list:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2023-24 बजट भाषण में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना की घोषणा की थी|इस योजना के तहत दुधारू पशु की मौत पर पशुपालक को 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी|पशु खासकर गाय, भैंस  और बैल ग्रामीण अर्थव्यवस्था का एक अहम हिस्सा है. पशु न केवल खेत जोतने में मदद करते हैं बल्कि इनका दूध कई घरों की आय के एक मुख्य स्त्रोत भी है|ऐसे में यदि कभी किसी पशु की मृत्यु हो जाती है तो उस घर को काफी आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है|

राजस्थान सरकार ने गायों में लंपी वायरस के प्रकोप के बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना की घोषणा की है|इस योजना के तहत दुधारू पशु की मौत पर उसके पालक को आर्थिक मदद के तौर पर 40 हजार रुपए दिए जाएंगे|मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 20 लाख पशुपालकों को आर्थिक सम्बल देेने के लिए बड़ी घोषणा की है। गहलोत ने शुक्रवार को बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना शुरू किए जाने का ऐलान किया।

Rajasthan Kamdhenu Bima Yojana

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 20 लाख पशुपालकों को आर्थिक सम्बल देेने के लिए बड़ी घोषणा की है। गहलोत ने शुक्रवार को बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना शुरू किए जाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश के सभी पशुपालकों के लिए हर परिवार के लिए दो-दो दुधारू पशुओं का 40 हजार रुपए प्रति पशु बीमा किया जाएगा। इस योजना के तहत 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश में वर्तमान में केंद्रीय पशु बीमा योजना संचालित की जा रही है लेकिन इस योजना में केवल 50 हजार पशुओं का ही बीमा किया जा सकता है यानी प्रदेश के सभी पशुपालक इस बीमा योजना के दायरे में नहीं आते। जिससे किसी बीमारी या आपदा के दौरान पशुओं की मौत होने पर पशुपालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है लेकिन अब मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना लागू होने से सभी पशुपालक इसके दायरे में आ सकेंगे।

मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना 2023 Key Highlights

योजना का नामMukhyamantri Kamdhenu Bima Yojana  
घोषणा की गई  राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी  राज्य के प्रत्येक पशुपालक या किसान
उद्देश्यपशुपालकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना  
लाभ80000 रुपए दो दुधारू पशुओं का बीमा कवर  
राज्य  राजस्थान
साल  2023

मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा वित्तीय बजट 2023-24 के दौरान मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई हैं।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा 20 लाख पशुपालन किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।
  • किसानों को कामधेनु बीमा योजना के तहत पशु बीमा होने पर आर्थिक संबल प्राप्त होगा।
  • किसान को प्रति दो दुधारू पशु पर 80000 रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा।
  • सीएम कामधेनु बीमा योजना के तहत प्रत्येक पशुपालक को 40000 रुपए का बीमा प्रदान किया जाएगा।
  • राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन के लिए 750 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।
  • इस योजना का क्रियान्वयन स्थानीय स्तर पर ब्लॉक अथवा जिला पशुपालन विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • Mukhyamantri Kamdhenu Bima Yojana 2023 के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी।

Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023

Mukhyamantri Kamdhenu Bima Yojana 2023 के लिए पात्रता

  • मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत मुआवजा पाने के लिए आवेदन करना होगा|
  • आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए|
  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए केवल किसान या पशुपालक ही पात्र होंगे|
  • इसके अलावा केवल दुधारू पशुओं पर ही बीमा दिया जाएगा|
  • वहीं, आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए|

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023

मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  •  आधार कार्ड,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • पशु बीमा के कागजात,
  • राशन कार्ड,
  • बैंक खाते का विवरण,
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Rajasthan 12th Result 2023

Rajasthan Kamdhenu Bima Yojana 2023 Apply Online

मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना (Mukhyamantri Kamdhenu Bima Yojana) राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा में शुरू करने की घोषणा की गयी, जिसका उद्देश्य राज्य में पशुपालन को बढ़ावा और अप्रिय घटना से पशुपालक को होने वाले नुक्शान में आर्थिक सहायता प्रदान करना है। Kamdhenu Yojana से राज्य में पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा। सरकार ने अभी आवेदन प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, योजना का लाभ लेने के लिए अभी हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

कामधेनु बीमा योजना क्या है?

इस योजना के तहत किसान को प्रति दो दुधारू पशु पर 80 हजार रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा. प्रत्येक पशुपालक को 40 हजार रुपए का बीमा प्रदान किया जाएगा. बजट में इस योजना के लिए 750 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है|

पशुधन बीमा योजना क्या है?

पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा सभी दुधारू तथा मांस उत्पादित करने वाले पशुओं का बीमा कराया जाएगा। योजना के तहत यदि किसी कारणवश बीमित पशुओं की मृत्यु हो जाती है, तो बीमा कंपनी मुआवजा की रकम पशुपालक मलिक को प्रदान करेगी। बीमा कंपनी के द्वारा पशुपालक मालिक को मुआवजे की रकम 15 दिन के अंदर अंदर प्रदान करनी होगी।

कामधेनु योजना की शुरुआत कब हुई?

बता दें कि वर्ष 2013 में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कामधेनु योजना शुरू की गई। वर्ष 2014 में मिनी कामधेनु और वर्ष 2015 में माइक्रो कामधेनु योजना शुरू हुई।

Leave a Comment