Harit Bharat Sankalp”हरित भारत संकल्प

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मंत्रालय द्वारा 2020 में हरियाली को लेकर एक सराहनीय प्रयास शुरू किया गया है|जिसके अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मंत्री नितिन गडकरी जी द्वारा एक सामूहिक मुहिम चलाई गई है|जिसमें राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारों पर स्थित भूमि मैं पौधारोपण को लेकर हरित भारत संकल्प योजना का शुभारंभ किया|है इस मुहिम के अंतर्गत किस तरह से पौधारोपण किया जाएगा|

इस हरित भारत संकल्प का क्या उद्देश्य है?|

इस संकल्प के अंतर्गत कौन जिम्मेदार प्राधिकरण रहेगा

हरित भारत संकल्प के लिए कौन नियंत्रण प्राधिकरण रहेगा|

हरित भारत संकल्प के अंतर्गत भुगतान प्रणाली कैसी रहेगी|

भारत संकल्प योजना जो कि हरित क्रांति से जुड़ी है इसके बारे में विस्तार में चर्चा करते हैं और आने वाली अन्य सभी योजनाओं को हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आपको देते रहेंगे|

“Harit Bharat Sankalp’ क्या है

  • 2020 में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा भारत में 25 वर्ष का सेवाकाल पूरा हुआ है इस उपलक्ष पर
    नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया अपना 25 वा स्थापना दिवस मना रहा है इसी स्थापना दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय
    राजमार्ग प्राधिकरण मंत्री नितिन गडकरी जी द्वारा हरित भारत संकल्प के तहत राष्ट्रीय वृक्षारोपण अभियान शुरू करने
    की घोषणा की है हरित भारत संकल्प के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों के आसपास की भूमि पर लगभग 2500000 पौधों को
    25 दिनों के अंदर रोपित किया जाएगा यह अभियान 21 जुलाई से लेकर 15 अगस्त 2020 तक चलाया गया था,

“Harit path “mobile app

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के स्थापना दिवस पर हरित भारत संकल्प के तहत “Harit Path” मोबाइल एप्लीकेशन को भी लांच किया गया है इस मोबाइल एप्लीकेशन को हरित राष्ट्रीय राजमार्ग की देखरेख की जानकारी रखने के लिए शुरू की गई है हरित भारत संकल्प के अंतर्गत Harit path “mobile app को रोपित किए जाने वाले पौधों की जानकारी और उनकी वृद्धि रखने के लिए की गई है इसके लिए अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग प्राधिकरण को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जो इस एप्लीकेशन को मॉनिटर करेंगे|

controlling authority of “Harit path”

हरित भारत संकल्प के तहत वृक्षारोपण किया जाएगा लेकिन उस वृक्षारोपण की जानकारी ] Harit path मोबाइल
एप्लीकेशन के माध्यम से सांझा की जाएगी इसकी नियंत्रण की जिम्मेदारी प्रौद्योगिकी विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग भारतीय
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मंत्रालयों के प्रौद्योगिकी सूचना विभाग की होगी इस मोबाइल एप्लीकेशन पर हर 3 महीने बाद
रोपित किए गए पौधों और वृक्षों की फोटो अपलोड की जाएगी जिसमें पौधों की वृद्धि और उनकी स्वस्थथा की जानकारी
साझा की जाएगी NHAI artificial intelligence porward Big Data Analytics platform- data lake

हरित भारत संकल्प/“Harit path का उद्देश्य

हरित भारत संकल्प का मुख्य उद्देश्य हरियाली ,राष्ट्रीय राजमार्गों को स्वच्छ रखना है|

हरित भारत संकल्प के अंतर्गत पौधारोपण करके सड़क सुरक्षा को भी बढ़ावा देना है|Harit path द्वारा लोकेशन को मॉनिटर किया जाएगा की वृक्षारोपण किस किस स्थान पर हुआ है|

हरित भारत संकल्प के अंतर्गत लांच की गई Harit path मोबाइल एप्लीकेशन में राष्ट्रीय राजमार्गों पर रोपित किए गए वृक्षों और पौधों की प्रत्येक किस प्रजाति की जानकारी देना| राष्ट्रीय राजमार्गों पर वृक्षारोपण और पौधों की वृद्धि, रखरखाव गतिविधि कि समय-समय पर जानकारी देते रहना

राष्ट्रीय राजमार्गों पर वृक्षारोपण करके प्रदूषण को कम करना और खाली पड़ी भूमि का सदुपयोग करना हरित भारत संकल्प में जिम्मेदार प्राधिकारी राष्ट्रीय राजमार्गों पर हरित भारत संकल्प के अंतर्गत “राष्ट्रीय वृक्षारोपण अभियान” के तहत रोपित किए गए पेड़ पौधों के उचित रखरखाव के लिए ठेकेदार उत्तरदायी होगा और लापता वृक्षों ,मृत संयंत्र को बदलने की जिम्मेदारी भी उसी कांट्रेक्टर की होगी|

Payment System under Green India Resolution

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण मंत्रालय द्वारा टेंडर के माध्यम से ही इस वृक्षारोपण अभियान को शुरू किया जाएगा और इसके लिए ठेकेदार ही उस राजमार्ग के लिए उत्तरदाई होगा इसमें भुगतान की प्रक्रिया रोपित किए गए पौधों की देखभाल वृद्धि और उसके कार्य के अनुसार दी जाएगी|

Leave a Comment