छत्तीसगढ़ भुइयां|डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा:B1 खसरा P II खतौनी नकल

डिजिटल हस्ताक्षरित भूनक्शा

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए ऑनलाइन वेबसाइट को शुरू किया है। जिसका नाम छत्तीसगढ़ भुइयां है। अब छत्तीसगढ़ के नागरिक अपनी भूमि का पूरा विवरण जैसे  B 1 खसरा, भू नक्शा, P11 खतौनी अन्य भुइया वेबसाइट पर बहुत ही आसानी से देख सकते हैजमीनों का पूरा विवरण ऑनलाइन देखने के साथ साथ राज्य के नागरिक इसे डाउनलोड भी करा सकते है। छत्तीसगढ़ भुइया राज्य का भू अभिलेख कंप्यूटरीकरण परियोजना है

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भुइयां (bhuiyan.cg.nic.inनाम से एक पोर्टल की शुरुआत की गई है जिसकी सहायता से आप आसानी से घर बैठे भूमि के रिकार्ड जैसे:- जमाबंदी नक़ल, भूलेख नक्शा, खसरा खतौनी, पी-II खतौनी नकल आदि सुविधाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। आप इस पोर्टल की सहायता से डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

CG डिजिटल हस्ताक्षरित भूनक्शा – B1 खसरा, पी-II (CG Bhuiya)

छत्तीसगढ़ की भूमि को दो वर्गों में भू नक्शा और  भुइया में बाटा गया हैजहा भू नक्शा खसरा नक्शा देखने के लिए बनाया गया है। वही भुइया खसरा बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी का संकलन तो आपको अपने खसरा या खाता से जुड़ी सभी जानकारी इस वेबसाइट पर ले सकते है। अगर किसी नागरिक किसी खसरे की जानकारी लेना चाहते है तो वह भी नक्शे के तहत ले सकते है।  छत्तीसगढ़ के लाभारतीयो के लिए भुइया के द्वारा सम्बंधित खतौनी (P -11)   खसरा (B1) देखने की सहायता प्रदान की जा रही है

छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन

राज्य छत्तीसगढ़
पोर्टल छत्तीसगढ़ भुइयां
लाभ घर बैठे भूमि सम्बन्धी विवरण देख सकते हैं
उद्देश्य भूमि से जुडी जानकारी
ऑनलाइन उपलब्ध करना
विभाग राजस्व विभाग
लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ भुइयां के लाभ

  • इस भुइया वेबसाइट का लाभ छत्तीसगढ़ के सारे लाभार्थी ले सकते है
  • राज्य के नागरिकों को अपनी भूमि का पूरा विवरण देखने के पटवारखाने के चक्कर नहीं काटने होंगे
  • इस ऑनलाइन सहायता के तहत राज्य की चोरबाजारी कम होगी
  • राज्य के नागरिक ऑनलाइन वेबसाइट पर अपना बैंक अकाउंट नंबर डालकर अपनी जमीन का संपूर्ण रिकॉर्ड  देख सकते है
  • परिवर्तन भूमि सुधार खसरा से संबंधित भूमि विवरण देखने की प्रक्रिया
  • सर्वप्रथम आपको छत्तीसगढ़ भुइयां की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको परिवर्तन जमीन सुधार खसरा से संबंधित जमीन विवरण के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा।

CG B1 खसरा P II खतौनी नकल रिपोर्ट ऑनलाइन डाउनलोड  कैसे करे?

राज्य के जो भी नागरिक अपनी जमीन का सभी रिकॉर्ड देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करे

  • सबसे पहले नागरिक को छत्तीसगढ़ भुइयां की आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगाआधिकारिक पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा

  • इसके बाद आपको डिजिटल हस्ताक्षरित B -1 \P II पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करे
  • CG Bhuiya
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपसे मांगा जाएगा कि खसरा खतौनी  रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए या सीधा ग्राम चुने या फिर ग्राम कोड डाले
  • ग्राम चुन लेने के बाद आपको खसरा नंबर या फिर नाम वार्ड दर्ज करना होगा|

छत्तीसगढ़ भू नक्शा CG खसरा नक्शा ऑनलाइन कैसे करे?

  • सबसे पहले लाभार्थी को भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
छत्तीसगढ़ भू नक्शा
  • इस होम पेज पर आपको जिला ,तहसील ,RI ,और ग्राम को चुनना होगा | इसके बाद आपको दाई तरफ नक्शा दिखाई देगा इस नक़्शे में आपको अपना खसरा नंबर पर क्लिक करना होगा |
CG खसरा नक्शा
  • खसरा नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको प्लॉट की जानकारी दिखने लगेगी |
छत्तीसगढ़ भुइयां
  • फिर मैप रिपोर्ट पर क्लिक करके प्लॉट रिपोर्ट डाउनलोड कर ले आप खसरा खतौनी रिपोर्ट भी यहाँ से डाउनलोड कर सकते है |
CG Khasra Khatoni

छत्तीसगढ़ भुइयां 

  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपके पास खसरा खतौनी रिपोर्ट डाउनलोड करने का विकल्प होगा
  • CG Bhuiya
  • विकल्प क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर तथा, ईमेल आईडी भरकर रिपोर्ट लिंक पर क्लिक करेफिर आपको PDF फाइल डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा
  • अब B 1 या P II रिपोर्ट डाउनलोड कर लीजिये

CG Bhuiya Online Apply

राज्य के जो भी नागरिक अपनी भूमि से जुड़ी सारी जानकारी लेना चाहते है तो वह इस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन खोज सकते है और भूमि से संबंधित सारी सहायता का लाभ ले सकते है।  छत्तीसगढ़ राज्य के लाभारतीयो किसानों को अपनी भूमि या खेती से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी लेने के लिए अब किसी पटवारखाने या कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे तथा ही किसी भी प्रकार  की समस्या लेनी पड़ेगीअब नागरिक घर बैठे ही इंटरनेट के द्वारा बहुत आसानी से देख सकते है

दस्तावेज क्रमांक से पीडीएफ डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ भुइयां की ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर कागजात क्रमांक से पीडीएफ डाउनलोड की लिंक पर क्लिक करना होगा।

  • B1 खसराभूनक्शा 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इसके बाद आपको अपने जरूरी कागजात क्रमांक दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करेंगे आपका पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा।

भूमिस्वामी / दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण देखने की प्रक्रिया

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पर आपको अपनी खतौनी तथा खसरा का विवरण सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने तहसील जिले,और ग्राम का चयन करना होगा।
  • जैसे ही आप यह चयन करेंगे आपके भूमि स्वामी / दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण आपकी स्क्रीन पर होगा।
  • आप से अनुरोध है की आप हमारे इस पोर्टल को ध्यान से पूरा पढ़े। और आप को हमारा ये पोर्टल पसंद आएगा। 

Conclusion:

तो दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया है कि आप भूमिस्वामी / दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण कैसे देख सकते हैं। यदि आपके पास इस योजना से संबंधित कोई जानकारी या समस्या है, तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भेज सकते हैं।

पूछे गए प्रश्नों के उत्तर

भूलेख छत्तीसगढ़ डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा क्या है?

भूलेख छत्तीसगढ़ एक ऐसा पोर्टल है जिसपर छत्तीसगढ़ में कृषि भूमि से जुड़े सभी रिकार्ड ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए है।

क्या मेरे द्वारा छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल का लाभ लिया जा सकता है?

छत्तीसगढ़ का कोई भी स्थाई निवासी चाहे वह किसी भी दुरस्त इलाके से सम्बन्ध रखता हो भूलेख पोर्टल कके माध्यम से अपनी भूमि का रिकार्ड ऑनलाइन देख सकता है।

छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल क्या है?

यह छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग द्वारा शुरू किया गया एक वेब पोर्टल है जिसपर आप अपने सभी भूमि से जुड़े रेकार्ड प्राप्त कर सकते है। इस पोर्टल पर आपको भूलेख नक्शा, खसरा की जानकारी दिनांकवार तथा नजूल संधारण खसरा से सम्बंधित अपडेट भी प्राप्त हो सकेंगे।

Leave a Comment