परिवार रजिस्टर में नाम कैसे जोड़े Uttarakhand:परिवार रजिस्टर लिस्ट उत्तराखंड”Uttarakhand Parivar Registration Nakal:
उत्तराखंड ग्राम पंचायत पंजीकरण के लिए क्या प्रक्रिया रहती है उत्तराखंड परिवार रजिस्टर की नकल किस तरह से ऑनलाइन ले और पंजीकरण (Uttarakhand Parivar Nakal Download Online Check) के लिए पंचायत सचिव को आवेदन पत्र कैसे लिखें , आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से पंचायती राज के कुछ जरूरी कुछ जरूरी निर्देशों अपने आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे आज हम उत्तराखंड राज्यों के परिवार पंजीकरण के बारे में बताएंगे हमारा प्रयास रहता है कि हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण के सभी पहलू स्पष्ट करें|पंचयती राज के अंतर्गत आने वाली सभी पंचयतो के प्रत्येक ग्राम वासी का उसकी पंचायत में पंजीकरण होना आवश्यक है|तभी वह व्यक्ति क़ानूनी तोर पर उस पंचायत का जायेगा|
जिसमे की परिवार के प्रत्येक सदस्य का पंचायत में पंचयत सचिव से रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है वहां जन्म होने पर हो या मृत्यु या विवह (नाम कटवाना हो या जोड़ना )पंजीकरण के लिए आपको पंचायत सचिव के लिए आवेदन पत्र लिखना आवश्यक है ! ग्राम पंचायत में परिवार रजिस्टर (add name in parivar register in uttarakhand) संशोधन के तहत परिवार मुखिया को अपने परिवार में अपने परिवार में जन्म मृत्यु वह विवाह होने पर होने पर ग्राम विकास अधिकारी को सूचित करके पंचायत में उस सदस्यों का परिवार मुखिया द्वारा नाम जोड़ना वह हटाना आवश्यक है|
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल
उत्तराखंड सरकार ने Uttarakhand Parivar Register Nakal ई डिस्टिक उत्तराखंड के पोर्टल पर लॉन्च कर दिया है। अब आपको उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल निकालने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आपको केवल उत्तराखंड e-district पोर्टल पर जाना होगा और आप वहां से परिवार नकल निकाल सकते हैं।
Uttarakhand Parivar Registration Nakal
योजना का नाम | उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल |
आरम्भ की गई | उत्तराखंड सरकार द्वारा |
आवेदन का शुल्क | NIL |
लाभार्थी | राज्य के लोग |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | परिवार के सभी सदस्यों का विवरण प्राप्त करना |
श्रेणी | उत्तराखंड सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | edistrict.uk.gov.in/ |
आवेदन के लिए पंचायत सचिव को आवेदन पत्र
ग्राम पंचायत में पंजीकरण के लिए परिवार मुखिया आवेदक आवेदक द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी/सचिव को आवेदन पत्र लिखना आवश्यक है आवेदन पत्र को जन्म, मृत्यु और विवाह तीनों परिस्थितियों में लिखना आवश्यक है
- आवेदन पत्र =ग्राम विकास अधिकारी के लिए
- विषय = जन्म होने पर नाम पंजीकरण के लिए आवेदन पात्र /मृत्यु होने पर सदस्य का नाम काटने के लिए पत्र / विवह होने पर स्त्री का पारिवारिक पंचायती पंजीकरण या लड़की का विवह हो जाने पर नाम काटने लिए आवेदन पत्र
- व्यक्तिगत सुचना= जन्म तिथि ,परिवार सदस्य संख्या , मृत्यु तिथि मृत्यु कारण , विवह तिथि उम्र शेक्षणिक योग्यता पुरानी पंचयत द्वारा लिखित प्रपत्र
- आवेदन तिथि
- आवेदक के हस्ताक्षर
परिवार रजिस्टर लिस्ट उत्तराखंड आवश्यकता सरकारी दस्तावेज़
उत्तराखंड सरकार द्वारा परिवार रजिस्ट्री नकल को उत्तराखंड सरकार ऑफिशियल e-district पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं परिवार रजिस्ट्री प्रतिलिपि की आवश्यकता आपकी पारिवारिक पहचान पुष्टि के लिए आवश्यक है परिवार रजिस्ट्री नकल की आवश्यकता सरकारी दस्तावेज़ बनाने के लिए भी आवश्यक है जिसमे:-
- आय प्रमाण पत्र
- उत्तराखंड स्थाई निवासी प्रमाण पत्र,
- भूमि प्रलेख पत्र
- EWS certificate
- Non employment certificate etc
- Registration for schemas
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल|how to add name in parivar register in uttarakhand
- उत्तराखंड की पंचायतों में पंजीकृत परिवार परिवार रजिस्ट्री नक़ल देखने या download करने के लिए उत्तराखंड सरकार की offical website पर जाये www.edistrict.uk.gov.in
- उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल के लिए e-district portal ओपन करें
- जनपद >विकासखंड (ब्लॉक)> ग्राम पंचायत> परिवार मुखिया का नाम> सिलेक्ट करें और खोजें
- आपके सामने एक लिस्ट इंटरफेस open होता है जिसमें परिवार की संख्या /मुखिया का नाम/ पिता ,पति का नाम/ परिवार का विवरण लिस्ट के अनुसार पंजीकृत जिस भी ग्रामवासी पारिवारिक विवरण देखना चाहते है या डौन्लोड करना चाहते है|
- आप परिवार संख्या देख कर विवरण पर click करे आपके सामने उस व्यक्ति का सम्पूर्ण पारिवारिक ब्यौरा जायेगा
- जिसमें परिवार के प्रत्येक सदस्यों की संपूर्ण व्यक्तिगत जानकारी होग|
सीएससी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया
- सबसे पहले आपको ई डिस्टिक, उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “रजिस्ट्रेशन” के सेक्शन से “सी0एस0सी पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा।
- इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण निम्न प्रकार दर्ज करना है जैसे-
- सीoएस0सी0 यूजर आईडी
- सीoएस0सी0 यूजर का नाम
- पिता /पति का नाम
- आयु
- लिंग
- ग्रामीण/शहरी
- जिला
- तहसील
- ब्लॉक
- ग्राम पंचायत
- आवेदक का पता
- मोबाईल नम्बर
- ई मेल आईडी
- कॅप्टचा कोड आदि
- उपर्युक्त जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर के माध्यम से एक पिन रिसीव हो जायेगा।
- रिसीव हुए पिन को निर्धारित स्थान पर दर्ज करके एक्टिवेट अकाउंट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आपकी सीएससी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया सफल हो जाएगी।
डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्राप्त करे
- सबसे पहले आपको ई डिस्टिक, उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “डाउनलोड” के सेक्शन से “डिजिटली हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा।
- इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी का विवरण जैसे- सर्विस, एप्लीकेशन नंबर, पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके “Send OTP” के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आपकी डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र की प्रक्रिया सफल हो जाएगी।
ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखड मोबाइल ऐप डाउनलोड करे
- सबसे पहले आपको ई डिस्टिक, उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको “विविध” के सेक्शन से “मोबाइल एप्लीकेशन” के विकल्प पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इसके बाद आपके सामने ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखड मोबाइल ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।