जुब्बल-कोटखाई उपचुनाव 2021″नीलम सरैइक भाजपा उम्मीदवार

यह लड़ाई भाजपा की बाद में है जुबल नावर कोटखाई की हर एक महिला की पहले है जुबल नावर कोटखाई के लिए यह गौरव की बात है की पहली बार जुबल नावर कोटखाई विधानसभा में पहली महिला को विधानसभा टिकट मिला और हमें इस सम्मान के लिए लडाई लड़नी है में जुबल नावर कोटखाई की जागरूक तथा समझदार जनता से निवेदन करता हूँ की आप सभी Neelam Seraik जी के हित में मतदान करे और हमारी महिला शक्ति को आगे आने का मौका दे और महिलाओ के प्रति गंदी सोच रखने वाले हर एक व्यक्ति को मुंह तोड जवाब दे 🙏जुबल नावर कोटखाई में मतदाताओं में महिला मतदाता की संख्या अधिक है इसलिए महिलाओं को चुनाव में बड़ चड़ कर भाग लेना चाहिए और महिला शक्ति से सबको अवगत करवाना चाहिएं अगर महिलाएं ही महिला का सम्मान या समर्थन नही करेगी तो वो पुरुषों से भी उम्मीद ना करे🙏🙌 फैसला आपने करना है मैं तो सिर्फ आपसे आग्रह कर सकता हूँ 🙏हर एक बेटी का पिता अपनी बेटी के सम्मान में महिला उमीदवार श्रीमती नीलम सरेईक जी को वोट दे|

नीलम सरैइक भाजपा उम्मीदवार

ब्बल – कोटखाई नावर विधानसभा क्षेत्र की मातृ – शक्ति भगिनी विकास शील महिलाओं से एक करबद्ध निवेदन / अपील । आप सबको स्नेह भरा प्यार । सबसे पहले मैं आपको
बधाई

देती हूं कि हमारी पार्टी ने हम आप सबको पहली बार महिला नेतृत्व का अवसर प्रदान किया है। इसके लिए मैं और हमारी पार्टी संगठन आपकी इच्छाओं और प्रयासों के सदैव ऋणी रहेंगे । हम सब बहनों के लिए ऐसा स्वर्णिम अवसर मिला है कि बिना किसी भेदभाव और दलगत राजनीति से उठकर हम सभी महिला शक्ति एक जुट होकर ज़िला शिमला की एकमात्र विकल्प महिला नेतृत्व का गौरव प्राप्त कर सके। यह हार – जीत एक नीलम सरेईक की नहीं बल्कि आप पूरे वा धनसभा क्षेत्र की प्रत्येक महिला नीलम सरेईक बनकर घर की चार दिवारी से बाहर आकर प्रचार प्रसार में इस महिला नेतृत्व को कामयाब बनाने में अहम भूमिका निभाएं।

प्रिय बहनों जुब्बल – कोटखाई – नावर की जितनी भी पंचायती राज की सभी महिला नेत्रियों से कहना चाहूंगी कि कृपया आप एक तटस्थ राजनीतिक विचार के एक अनुकूल नेतृत्व को आगे लाने में एकजुट होकर परिश्रम करे । मैंने गत 25 वर्षों से पंचायती राज संस्थाओं में विभिन्न आयामों में अपनी पार्टी विचारधारा के अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण को लेकर सदैव बिना किसी भेदभाव के पोषित करने का प्रयास किया है । एक महिला होने के नाते समाज में महिलाओं के स्थान , संघर्ष , समानता , समरसता और संस्कृति की व्यापकता को मुझसे अधिक और कौन जान सकता होगा !
आपकी अनुकंपा पर यह अवसर पाने पर हम विधासभा क्षेत्र की महिला शक्ति की तस्वीर और तकदीर बदलकर उसे समाज में दोयम दर्जे में नहीं बल्कि समान आर्थिक , सामाजिक , सांस्कृतिक और राजनैतिक अवसरों का लाभार्थी से ऊपर अवसर प्रदान करवाने वाला वर्ग खड़ा करने का काम करेंगे । हमारे प्रदेश भर में भी अभी तक महिलाओं की राजनैतिक भूमिका नगण्य ही है और हमारा विधानसभा क्षेत्र इस अवसर की पूर्ति बखूबी निभाएगा , ऐसा मेरा विश्वास है ।
आज महिलाओं के विकास व उन्नयन के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर की बहुत सारी ऐसी योजनाएं है जो रोजगार से उद्योग स्थापित करवाकर औरों को रोजगार और सेवाएं प्रदान करने में सक्षम हो सकती है। किन्तु ऐसी योजनाओं को आजतक किसी प्लेटफार्म तक पहुंचाने वाले नेतृत्व को हम सब सफल नही बना सके । इसके लिए हमें पूरे विधान सभा क्षेत्र की मातृ शक्ति को एकबार एकत्रित होकर , वह चाहे पंचायती राज संस्थाओं की बहनों , वार्ड सदस्य , प्रधान , बी० डी० सदस्य , ज़िला परिषद सदस्य , नगर पंचायत , महिला मंडल , स्वयं सहायता समूह बहनें, महिला मोर्चा सहित संयुक्त रूप से अबला नहीं बल्कि सबला बनकर सामाजिक संबल प्रदान करें ।
इन्हीं शब्दों के साथ आपका बहुत – बहुत आभार।
आपकी आशाभाजन ,
भाजपा प्रत्याशी,
जुब्बल – कोटखाई
नावर् ( वि० स० क्षेत्र

Neelam Seraik Jubbal kotkhai Bjp Worker

हमें सभी स्तरों पर महिलाओं की आवश्यकता है, शीर्ष सहित, गतिशील बदलने के लिए, बातचीत को फिर से आकार देने के लिए, यह सुनिश्चित करने के लिए कि महिलाओं की आवाज़ अनसुनी न हो बल्कि वह सुनी जाए और मानी भी जाये।”
इसलिए, सभी JNK के मतदाताओं के लिए, अब एक महान अवसर और समय है, कि हम एक साथ बदलाव लाये और न केवल एक महिला का समर्थन करें, बल्कि एक ऐसे नेता का समर्थन करें जो सक्षम, सहायक, दयालु, मजबूत, निडर है और दूसरों के अधिकारों के लिए खड़े होने और बोलने से नहीं डरती।
एक बेहतर कल की आशा करें। एक बेहतर कल के लिए वोट करें!

Leave a Comment